सूरौठ। स्मार्ट हलचल/करौली जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक शिष्टमंडल सोमवार को जयपुर में राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से मिला।भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह जाट पीपलहेडा के नेतृत्व में सिस्ट मंडल ने जयपुर शासन सचिवालय में खाद्य मंत्री सुमित गोदारा से मुलाकात की तथा रसद विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के नेता डॉ वीरेंद्र सिंह जाट आदि ने कैबिनेट मंत्री गोदारा से खाद्य वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के सम्बन्ध में परिचर्चा की। खाद्य मंत्री ने शिष्टमंडल को विभिन्न समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।