भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल।हमीरगढ़ वन क्षेत्र के फॉरेस्ट गार्ड भगवान लाल अहीर को वन विभाग के डी एफ ओ गौरव गर्ग ने एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है । मामला ओज्याडा ग्राम पंचायत के गांव तख्तपुरा का है जहां ग्रामीणों ने अवैध लकड़ी भरते हुए पिकअप सहित मजदूरों को पकड़ा था मजदूरों ने बताया था की फॉरेस्ट गार्ड के कहने पर अवैध लकड़ी काटी थी जब फॉरेस्ट गार्ड को ग्रामीणों ने घेरा तो उसने ग्रामीणों को धमकाया । इस मामले को वन विभाग ने गंभीरता से लिया और गार्ड पर एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड करते हुए कार्यक्षेत्र भीलवाड़ा मुख्यालय रेंज कार्यालय कर दिया । भीलवाड़ा रेंज वन रेंजर प्रशांत भट्ट ने पूरे मामले की जांच को लेकर कमेटी का गठन किया है जिसमे भीलवाड़ा वनपाल चंद्रपाल राणावत और करेड़ा वनपाल शांतिलाल पारीक को जांच सौपी है । वही फॉरेस्ट गार्ड को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।