Homeभरतपुरबाल मित्र ग्राम संचालन एवं सलाहकार समिति का गठन,Formation of advisory committee

बाल मित्र ग्राम संचालन एवं सलाहकार समिति का गठन,Formation of advisory committee

त्रिलोक चंद नारवाल

बाल मित्र ग्राम संचालन एवं सलाहकार समिति का गठन।

विराटनगर।स्मार्ट हलचल।सोमवार को सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम के सहयोग से संचालित बाल मित्र ग्राम सुरजपुरा,छीतौली,बागावास अहिरान,ठीकरिया,बनीपार्क, रघुनाथपुरा उर्फ तालुकाबास में बाल आश्रम संस्थापिका माता सुमेधा के निर्देशन में बाल मित्र ग्राम संचालन एवं सहलाकार समिति का गठन किया गया।
इस अवसर पर बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने बताया कि संचालन एवं सहलाकार समिति में गांव के गणमान्य व सेवानिवृत्त लोगों को शामिल किया गया है।जो कि ग्राम में बाल विवाह,बाल मजदूरी व सामाजिक बुराइयों तथा गांव में बच्चों कि शिक्षा, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर गतिविधियों में अपनी सलाह व सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर बाल मित्र ग्राम सुरजपुरा से संचालन एवं सहलाकार समिति अध्यक्ष पूर्व सरपंच रघूवीर शर्मा,छीतौली में रूपनारायण शर्मा सेवानिवृत्त राजस्व विभाग,बागावास अहिरान में नंदसिह शेखावत,बनीपार्क में श्रीराम बुनकर,ठीकरिया में पूर्व सरपंच नारायण लाल रैगर, रघुनाथपुरा में हनुमान सहाय गुर्जर अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए। इस अवसर पर बोदन लाल खटीक,नवीन शर्मा, मामराज मीना, मामराज बुनकर, मोहम्मद खान,पूरण मल शर्मा,लक्ष्मण सिंह शेखावत सहित गणमान्य लोगों व एसएमजीसी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES