Homeभरतपुरकांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री का किया स्वागत

कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री का किया स्वागत

कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री का किया स्वागत

 अजीम खान चिनायटा

नादौती/स्मार्ट हलचल/कैमरी जगदीश धाम पर अमावस्या से चल रहे मेले में पधारे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा तेसगांव कैमरी ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री का 51 किलो की फूल माला से स्वागत सत्कार किया है वहीं गुर्जर समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता के साथ पायलट से मुलाकात कर करौली धौलपुर लोकसभा सीट से युवा, जिताऊ ,टिकाऊ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचने वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने पायलट का स्वागत कर पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंचाकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर चर्चा की गई ।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीताकर अपनी सरकार बनाकर अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों से मिलकर उनको कांग्रेस द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा । नादौती क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने भी कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा को समर्थन देकर 51 किलो की फूल माला एवं साफा पहनकर स्वागत सत्कार कर जगदीश महाराज,देवनारायण भगवान के जयकारे लगाकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुरारी लाल गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश खटाना ,दयाराम गुर्जर ,अखिलेश खटाना ,सरपंच प्रतिनिधि अतराज गुर्जर ,पूर्व जिला परिषद सदस्य हरिनारायण मीणा ,कैप्टन रतन सिंह सहित सर्व समाज के गणमान्य के लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES