भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष को करौली धौलपुर लोकसभा संयोजक लगाए जाने पर सैनी समाज के लोगों ने किया स्वागत
अजीम खान चिनायटा
करौली/स्मार्ट हलचल/भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी को करौली-धौलपुर लोकसभा संयोजक लगाए जाने पर सैनी समाज के प्रमुख पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। करौली धौलपुर लोकसभा संयोजक का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया और उनको सभी समाज बंधुओ द्वारा बधाई दी गई इस अवसर पर राष्ट्रीय राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द सैनी, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश सलाहकार मानसिंह सैनी, भरतपुर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश प्रवक्ता महेश चंद सैनी, सूरोठ अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के उपाध्यक्ष प्रोफेसर टी एल राजावत, सूरोठ भरतपुर नगर निगम के पार्षद चतर सिंह सैनी हिंडौन सैनी समाज तहसील अध्यक्ष मोहनलाल सैनी श्याम सुंदर सैनी भरत सैनी ओमकार सैनी रामरूप सैनी कंजौली सचिन सैनी एवं सैनी समाज के अन्य प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद थे।