(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
स्मार्ट हलचल|देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ने से मंगलवार देर रात हड़कंप मच गया। रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच उन्हें हृदय संबंधी परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद सीने में दर्द और तेज बेचैनी की शिकायत सामने आई। हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही जेल के डॉक्टर सक्रिय हुए और तत्काल उनकी प्राथमिक जांच की गई। जांच में स्थिति गंभीर पाए जाने पर जेल प्रशासन ने बिना देरी किए उन्हें जिला कारागार से बाहर निकालकर देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उन्हें मेडिसिन इमरजेंसी के वार्ड नंबर 11 में भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद भी उनकी हालत को देखते हुए हृदय रोग की आशंका जताई और बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रेफर की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस महकमा आनन-फानन में जुट गया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें एंबुलेंस से गोरखपुर भेजा गया। रास्ते भर पुलिस और जेल कर्मियों की निगरानी बनी रही। गोरखपुर पहुंचते ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी। फिलहाल वह डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में भर्ती हैं। अमिताभ ठाकुर के अधिवक्ता प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि उन्हें हृदय रोग से संबंधित तकलीफ हुई है। अचानक तबीयत बिगड़ने की इस घटना से उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में चिंता का माहौल है। प्रशासन का कहना है कि उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन कर रही है और अगले कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं।


