बीगोद@ स्मार्ट हलचल/कस्बे सहित क्षेत्र के खटवाड़ा, जालिया, बागीत, जोजवा में दशामाता का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।महिलाओ ने दशामाता का व्रत रखकर आटे व हल्दी से बनाये गए फलो से दशामाता की पूजा अर्चना कर पीपल के वृक्ष की पूजा कर कच्चे सूत से पीपल के फेरे लेकर नई बेल धारण कर अपने सौभाग्य की दिर्घायु एंव घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।महिलाओं ने दशामाता की पूजा कर पीपल के वृक्ष की परिक्रमा के बाद उसके नीचे बैठकर दशामाता की कहानी भी सुनी।