ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|समाज की सच्ची उन्नति केवल भौतिक संसाधनों से नहीं, बल्कि संवेदनशील मन और समर्पित समय से होती है। इसी भावना को साकार करने के उद्देश्य से महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ की रविवार दिनांक 4 जनवरी को महावीर इन्टरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में आयोजित वार्षिक सभा में संस्था के अध्यक्ष वीर अभय संजेती ने सदस्यों से प्रति माह मात्र चार घंटे का समयदान करने का भावपूर्ण आवाहन किया।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने संस्था के संरक्षक वीर डॉ. एएल जैन के साथ हाथ उठाकर समयदान के इस सेवा संकल्प को दोहराया। अपने स्वागत उद्बोधन में वीर डॉ. जैन ने महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ द्वारा हर तीन दिनों में किए जा रहे विभिन्न मानव सेवा प्रकल्पों की सराहना की।
संस्था के सचिव वीर सीपी जैन ने पिछले 30 महीनों में संपादित 307 सेवा प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष वीर पारस पोखरणा ने गत वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। देशना वीरा की सचिव प्रमिला बोहरा तथा युवा केंद्र के अध्यक्ष वीर वल्लभ मोदी द्वारा अपने-अपने केंद्रों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए।
जोन चेयरमैन वीर सीएम बोकड़िया ने जानकारी दी कि पिछले एक माह में महावीर इंटरनेशनल के छह नए केंद्रों की स्थापना की गई है।
इस उपलब्धि पर जोन पदाधिकारी वीर सीएम बोकड़िया, वीर प्रवीण जैन, वीर प्रकाश पोखरणा एवं वीर अभय बोहरा का अभिनंदन किया गया। साथ ही एपेक्स द्वारा चयनित ज्वाइंट डायरेक्टर वीर अशोक लोढ़ा, देशना केंद्र की चेयरपर्सन वीरा विनीता जैन युवा केंद्र अध्यक्ष वीर वल्लभ मोदी का भी सम्मान किया गया। वीर बसंती लाल मेहता का वीर स्तंभ निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिए एवं वीर हस्तीमल चंडालिया का रीज़न पदाधिकारी बनने पर स्वागत किया गया।
पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह बाबेल, हस्तीमल चोरड़िया, राजेंद्र दोषी, बिमला सेठिया सुनीता सिसोदिया, डॉ आर एल मारू एवं वीर लोकेश डांगी की विशेष उपस्थिति रही।
सभा में नए वीर-वीराओं को संस्था की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य वीर आईएम लोढ़ा के देहावसान पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
धन्यवाद प्रस्ताव एवं सभा का संचालन वीर प्रो सी. एम. रांका ने किया।













