भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है । बेटी के परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए मांडल थाने में मामला दर्ज करवाया है । परिजनो ने बताया की उनकी नाबालिग बेटी घर से शौच के लिए निकली लेकिन वापस ही नही लौटी कुछ लोग उसका अपहरण करके ले गए । पिता ने इस संबंध में मांडल थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया की उनकी नाबालिग बेटी 1 मई को घर से शौच की कहकर निकली थी लेकिन वापस घर नही पहुंची काफी तलाश की चित परिचितों से संपर्क किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया । कुछ दिनों बाद परिजनों के सामने बेटी के अपहरण होने की बात सामने आई । तो परिजनो को चित्तौड़ निवासी विक्रम और उसके कुछ साथियों पर शक हुआ उसके बाद परिजन मांडल थाने पहुंचे और बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।