148 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई।
रायला/स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला ,बनेड़ा, जिला शाहपुरा में छात्रों को निशुल्क साईकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में रायला ग्राम के ग्राम पंचायत अध्यक्ष सरपंच गीता देवी जाट, रायला भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सत्यनारायण पाराशर, कैलाश सिंह राठौड़, सेवानिवृत्ति अरविंद त्रिपाठी का माला पहनकर उनका स्वागत किया गया । अध्यक्ष गीता देवी जाट स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा यादव और स्टाफ के सभी सदस्य वाइस प्रिंसिपल सुरेश कुमार कुमावत,दिलीप सिंह कानावत, सुरेश चंद्र सोगान, नंदराम शर्मा, कमल कुमार जोशी आशीष अजमेरा , सुमित्रा लढा ,बरजी जाट तथा स्टाफ के सभी सदस्य की उपस्थिति में साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया। राज्य सरकार की बहुत बड़ी योजना जिसमें समस्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं को विगत कई वर्षों से निशुल्क साइकिल वितरण की जा रही है। इस साल भी सत्र 2022 -23 और2023-24 की दोनों वर्ष की साईकिल इस वर्ष कक्षा 9 की कक्षा अध्यापक अनीता लक्षकार और अदिति दाधीच द्वारा यह कार्य सहजता से किया गया। छात्राओ को साइकिल वितरण की गई। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के विद्यालय में 148 साईकिल प्राप्त हुई जो छात्राओं को तिलक लगाकर माला पहनाकर साइकिलें दी गई ।