free bicycle delivery
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल/राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महू इब्राहिमपुर में बुधवार को राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 में अध्यनरत व पात्र 23 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई जिन्हें पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने कक्षा 9 की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को नियमित रूप से साइकिल से विद्यालय आना चाहिए।स्थानीय विद्यालय के धर्मेंद्र कुमार शर्मा एवं मुकेश चंद्र शर्मा वरिष्ठ अध्यापक का साइकिल वितरण में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर समाजसेवी रोबिन सिंह सोलंकी , एसडीएमसी के सदस्य तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।