Homeराजस्थानजयपुरनिशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 112 रोगी हुए लाभान्वित

निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 112 रोगी हुए लाभान्वित

निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 112 रोगी हुए लाभान्वित
स्मार्ट हलचल /श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक 14.05.24. मंगलवार को अस्पताल परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 112 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
आज के कैम्प के लाभार्थी जैन ब्राह्मी महिला समिति अजमेर, अध्यक्ष नोरत बाई सिंगी, उपाध्यक्ष सुशीला पोखरणा, मंत्री प्रमिला मेहता,मीना सोनी, मोहन बाई लोढ़ा, शशि नौलखा,आभा लूणावत, निकिता नाहर ने सेवाये प्रदान की।
शिविर में अनिल जी चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।
संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी, अध्यक्ष घेवरचंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी संस्था का स्वागत,कोषाध्यक्ष पारस बाबेल ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में मदनलाल लोढ़ा, के डी मिश्रा, मदन लाल रांका,अतुल पाडलेचा,सुरेश लोढ़ा, सुशील चौधरी, दिनेश जोशी,अनिता रांका, पूजा कोठारी,सुनीता कावड़िया, मीना नाहटा,शशि चपलोत,चंदू चपलोत सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES