Homeभीलवाड़ालाडपुरा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में उमड़े 170 रोगी

लाडपुरा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में उमड़े 170 रोगी

माण्डलगढ़। स्मार्ट हलचल/गोमाबाई नेत्रालय द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति भीलवाड़ा की प्रशासनिक सहमति व आर्थिक सहयोग से शिक्षाविद नन्दलाल मेवाड़ा एवं धर्मपत्नि श्रीमती नानीदेवी मेवाड़ा लाडपुरा एवं पिता स्व.श्री रूपलाल जी मेवाड़ा,स्व. श्री डॉ. देवेन्द्र कुमार मेवाड़ा ,माता स्व. श्रीमती बरजी बाई की पुण्य स्मृति मे एवं शिक्षाविद नन्दलाल मेवाड़ा के 81 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निःशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन रविवार को सामुदायिक भवन लाडपुरा में मेवाड़ा समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा,पूर्व सरपंच व संरक्षक देवी लाल मेवाड़ा भोपतपुरा एवं पूर्व सरपंच व संरक्षक उदयलाल मेवाड़ा टहला, समाजसेवी व एडवोकेट चन्द्रशेखर मेवाड़ा बिजौलियां के आतिथ्य में आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र चिकिसक टीम के मुकेश मेहता व घनश्याम पांडे के सानिध्य में
शिविर में आए रोगियों की जांच की गई। नेत्र रोग में रोगियों को नजर के चश्में,कालापानी, मोतियाबिन्द,नासूर, पर्दे की बीमारी आदि रोग से ग्रसित 170 रोगियों की जांच को गई जिसमें 90 रोगी ऑपरेशन योग्य पाए गए जिनका भीलवाड़ा गोमाबाई अस्पताल में ऑपरेशन निशुल्क किया जायेगा।पूर्व शिक्षाविद नन्दलाल मेवाड़ा द्वारा छठवां शिविर आयोजित करने पर समाज के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थानी पगड़ी,शॉल व मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। शिविरार्थियों की सेवा के लिए स्थानीय प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग मोजुद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES