गोमा बाई नेत्रालय भीलवाड़ा द्वारा हुआ स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम
काछोला 3 दिसम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के पीएम श्री धामनिया में निःशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम में जिला अंधत्व निवारण समिति भीलवाड़ा के सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा द्वार पीएम श्री धामनिया विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण हुआ। संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा ने बताया कि स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत विद्यालय में गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों का परीक्षण किया गया। यदि छात्र छात्राओं में नेत्र ज्योति कमजोर है तो उन्हें नि:शुल्क चश्मा संस्था द्वारा दिए जाएंगे।
पीएम श्री प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री ने बताया कि
नेत्र परीक्षण में उपस्थित कल 254 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 19 विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्में दिए जाएंगे। कैंप कोऑर्डिनेटर त्रिलोक कुमार ने कहा कि स्कूल के कुल विद्यार्थियों में से 8 से 10% छात्रों को निशुल्क चश्में दिया जाएंगे ।बच्चों को चश्मे लगाने के लिए उन्होंने प्रेरित किया और कहा कि स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम के लिए एनजीओ को कोई शुल्क अलग से देय नहीं होगा ,केवल भारत सरकार चश्मा का पुनर्भरण करेंगी तथा स्कूल के एक अध्यापक जो चश्में का उपयोग करते हो ,उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह सिद्धार्थ सिंह विजन रिफ्रेक्शन, धनराज गुर्जर रजिस्ट्रेशन, गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के उपस्थितथे।