Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआपसी समन्वय से स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं...

आपसी समन्वय से स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं चुनाव :- डॉ० सौम्या झा

आपसी समन्वय से स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं चुनाव :- डॉ० सौम्या झा

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना

टोंक|स्मार्ट हलचल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, टोंक डॉ० सौम्या झा की अध्यक्षता में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं एआरओ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के तहत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशाअनुरूप निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपने कर्तव्य का निवर्हन पूर्ण निष्ठा से करें। उन्होंने कानून व्यवस्था एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्य संबंधी सभी निर्वाचन कार्य तय समय पर करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचनअधिकारी ने पोस्टल बैलेट की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग, ईडीसी एवं अनिवार्य सेवाओं में लगे कार्मिकों का डेटाबेस तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव में निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लगाई गई एसएसटी टीमों के लोकेशन में समय-समय पर बदलाव करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने कहा कि अर्न्तराज्यीय एवं अंतर जिला नाकों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाकों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील एवं भयग्रस्त मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया।बैठक में सवाई माधोपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य, एडीएम टोंक सुरेश चौधरी,एएसपी सवाई माधोपुर विजय सिंह मीना, एडीएम गंगापुर सिटी रवि वर्मा, एडीशनल एसपी गंगापुर सिटी राकेश राजौरा सहित दोनों जिलों के सभी एआरओ (एसडीएम), कोषाधिकारी समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES