Homeस्मार्ट हलचलशिविरों में मिल रहा निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का...

शिविरों में मिल रहा निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ,free gas connection check

free gas connection check

‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’

शिविरों में मिल रहा निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ

किसान सीख रहे हैं खेतों में ड्रोन से यूरिया छिड़काव की नई तकनीक
स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
झालावाड़, 08 जनवरी। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत सोमवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि सोमवार को पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सुनेल व कड़ोडिया में शिविर आयोजित किए गए।
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत प्रचार वैनों के ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का संदेश प्रसारित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं पर आधारित वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में पात्र लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आदिश एचपी गैस सर्विस सुनेल द्वारा सांसद दुष्यंत सिंह पूर्व विधायक नरेंद्र नगर जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ व गैस एजेंसी मालिक पूर्व चेयरमैन के करकमलों से 20 महिला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।
ग्राम पंचायत सुनेल में पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर ने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उक्त ग्राम पंचायतों में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों का मनोरंजन किया गया एवं विभिन्न योजनाओं मंे पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गई। वही शिविरों में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर साजिद खान के द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, कैंसर, बीपी, शूगर आदि की जांच की गई एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में किसानों को खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव के प्रदर्शन, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित उन्नत खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। शिविरों में ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई।

कहानी-मेरी जुबानी के तहत ग्राम पंचायत रीछवा में आयोजित शिविर में लाभार्थी हरी सिंह धाकड़ ने बताया कि पहले उनका कच्चा मकान था बारिश में पानी टपकता था और रहने में बहुत परेशानी आती थी। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने पर हमें पक्का मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि मिली। अब हमारा परिवार सुरक्षित तरीके से पक्के मकान में रह रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना सहित अन्य योजनाओं में मिले लाभों एवं अनुभवों के बारे में बताया तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि कड़ोदिया सरपंच आशा कुमारी पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि प्रेमचंद पाटीदार ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल नगर सुनेल ग्राम पंचायत सरपंच सीमा कुमारी जयपुरी ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार जैन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रामबाबू महाजन ,नरेश कुमार गुप्ता, प्रभु लाल कोटवार, सुरेंद्र कुमार सोनी, मुकेश कुमार लोहार, सुरेंद्र फोफलिया,मनीष कुमार जैन में एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES