Homeसीकरस्वर्णकार भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन

स्वर्णकार भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन

मेड़ता सिटी, 25 सितंबर:स्मार्ट हलचल/मेड़ता सिटी के स्वर्णकार भवन में आज से दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में नाड़ी वेद रोहिताश कुमार सोनी ने विशेष सेवाएं प्रदान कीं। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें समाज के प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे।

शिविर के संयोजक राजा बाबू सोनी ने बताया कि शिविर में गुजरात के वापी से आए नाड़ी वेद रोहिताश कुमार सोनी के साथ नितिन और मनीष ने मिलकर विभिन्न रोगों का उपचार किया। शिविर में कमर दर्द, साइटिका, गर्दन दर्द, अस्थमा, शुगर, और थायराइड जैसी बीमारियों के उपचार हेतु लगभग 100 मरीजों का पंजीयन किया गया। मरीजों को निशुल्क उपचार और परामर्श प्रदान किया गया, जिससे उन्हें विशेष लाभ मिला।

इस चिकित्सा शिविर में रोगियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें कई मरीज अपने पुराने रोगों का उपचार करवाने पहुंचे। शिविर में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष गोविंद सिंह भामा, मनोज सोनी, धर्मचंद सोनी, बुधराज सोनी, राम सोनी, हरि सोनी, पंकज सोनी, और बलवंत सोनी जैसे समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह दो दिवसीय शिविर समाज के कल्याण के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें मरीजों को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान देने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES