नेतावल गढ़ पाछली विद्यालय में मनाया समारोह पूर्वक नि: शुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण समारोह
बन्शीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़/स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल गढ़ पाछली में निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जितेंद्र शर्मा (सांसद प्रतिनिधि) अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह राणावत एवं एसडीएमसी सदस्य भंवर सिंह राणावत, देवेन्द्र शर्मा के विशिष्ट आथित्य में हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, दीपक, अगरबत्ती से शुभारंभ हुआ। अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए कान सिंह सुवावा ने बताया कि आजादी के बाद राज्य सरकार द्वारा प्रथम बार नि: शुल्क पाठ्य-पुस्तक समारोह राज्य स्तर पर समारोह शिक्षा मंत्री महोदय के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में आयोजित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में दिखाया गया। राजस्थान के प्रत्येक विद्यालय में नि: शुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण समारोह जन प्रतिनिधियों के हाथों द्वारा बालकों को पाठ्य-पुस्तकें वितरण के बाद बालक खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेंद्र जी शर्मा ने विद्यालय के संगीत विकास में महत्वपूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह राणावत ने सघन वृक्षारोपण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण प्रभारी दीपा कुमावत ने कक्षा अध्यापक के माध्यम से प्रत्येक कक्षा के बालकों को पाठ्य पुस्तक वितरण करवाई। कार्यक्रम में शैलेंद्र जैन, आशा चावला, जितेंद्र मीणा, सुनील कुमार सोमानी, आशा त्रिवेदी, पंकज सुराणा, इंदिरा टेलर, अनीता सांखला,शहनाज बाई, प्रेम देवी गुर्जर, पुष्पा बाई सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनीता गिल ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत पुरोहित ने किया।