freedom fighter death anniversary
रेखचंद्र भारद्वाज
जुरहरा|जिला डीग:स्मार्ट हलचल/गुरुवार को कस्बे के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता राजकीय बालिका सीनियर विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता की 23वीं पुण्यतिथि उनके सुपुत्र कृष्णमोहन खंडेलवाल जयपुर मूल निवासी जुरहरा के मुख्य आतिथ्य, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीचंद्र गौड़, पूर्व प्रधान रविंद्र जैन, रमन आर्य, भाजपा नेता विनोद मानवी, ओमप्रकाश अग्रवाल कांकरोलिया, विद्यासागर साहू, मनीष कृष्णमोहन खण्डेलवाल जयपुर, बाबूनाथ स्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या ममताबाई मीना व प्राध्यापक तैयब हुसैन के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के तहत अपने सम्बोधन में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्रीचंद्र गौड़, पूर्व प्रधान रविंद्र जैन व रमन आर्य ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता को याद करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानी के सुपुत्र कृष्णामोहन खंडेलवाल की ओर से सम्मानित भी किया गया।