शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कला में आज कक्षा 9 की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की गई।प्राचार्य शंकर लाल जाट ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कला में राज्य सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 में अध्यनरत 73 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई ।इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सरपंच आजाद राव ,एसडीएमसी में विधायक प्रतिनिधि विजय पाराशर, समाज सेवी महावीर प्रसाद शर्मा , वार्ड पंच रवीन्द्र कुमार सोनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल रेगर सहित कई अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य महावीर प्रसाद जाट ने किया।