दुर्घटना में फल विक्रेता की मौत
भीलवाड़ा । रविवार रात सड़क हादसे में एक फल विक्रेता की मौत हो गई सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है । प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार चित्तौड रोड पर ट्रैफिक चौकी के बाहर गांधी नगर निवासी विजय कुमार फल फ्रूट का ठेला लगाता था रविवार रात काम खत्म कर वह घर लौट रहा था इस दौरान उसे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां सोमवार सुबह उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया और जांच शुरू की


