पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में रविवार रात गश्त पर निकले एसडीएम सोमनाथ से बाइक सवार तीन बदमाश उलझ गए। एसडीएम और आईबी के दो अधिकारी साथी मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट कर दी। एसडीएम ने आरोपियों के फोटो खींच लिए। मामला जिले के सांगानेर चौकी इलाके का है। वारदात के बाद एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ सदर श्याम सुंदर व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। एसडीएम सोमनाथ से घटना की जानकारी ली। तीनों बदमाशों की फोटो देख कर तुरंत कार्रवाई की। कुछ दूरी पर बाइक सवार तीनों बदमाश पकड़े गए। उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सांगानेर चौकी इलाके में रविवार देर रात एसडीएम सोमनाथ मेडिकल कॉलेज के सामने आईबी अफसरों के साथ गश्त पैदल गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर तीन युवक आए। उन्होंने शराब पी रखी थी। उनसे सवाल किया तो वे बदतमीजी करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि वे बाइक से उतरे और एसडीएम व दोनों साथी अधिकारियों के साथ उलझ गए। उन्होंने हाथापाई की। सांगानेर में तनाव की स्थिति के बीच एसडीएम इलाके का जायजा लेने रात में निकले थे।एसडीएम व पुलिसकर्मी अपने वाहन के पास कुछ दूरी पर पैदल चल रहे थे। इस दौरान यह वारदात हुई। आईबी के ऑफिसर्स ने उन्हें रोकने और परिचय देने की कोशिश की। लेकिन तीनों बदमाशों ने इन तीनों के साथ मारपीट कर दी। इसमें एक को सिर पर मामूली चोट आई है। एक की कमर पर लकड़ी से वार किया गया। एक बदमाश ने एसडीएम के साथ मारपीट की।