गुरला:-नेशनल हाईवे 758 पर स्थित गुरला रणजीत सागर तालाब पर हाईवे पर खडी गाय को बचाने के प्रयास में पिछे से आ रही चलतीं कार को एंबुलेंस टक्कर मार दी घटना में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हालाकी इसमें किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई और बड़ा हादसा होते होते रह गया । घटना के बाद सड़क मार्ग पर जाम लग गया । सुचना मिलने पर कारोई पुलिस मौके पर पहुंची और रोड को सूचारू रूप से चालू करवाया।