Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दगाड़िया लोहार समाज ने मूलभूत सुविधाओं से महरूम परिवारों के लिए सुविधा...

गाड़िया लोहार समाज ने मूलभूत सुविधाओं से महरूम परिवारों के लिए सुविधा की मांग की

पाली। स्मार्ट हलचल/संभाग मुख्यालय पर राजस्थान गाड़ियां लोहार युवा विकास संस्थान के नेतृत्व में गाड़िया लोहार समाज के लोगों ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित नहीं रखने का निवेदन किया है, ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा समय समय पर आदेश जारी कर पिछड़े एवं वंचित गाड़िया लोहार समाज की सुध लेने की कोशिश की लेकीन नीचलें तबके के अधिकारियों द्वारा उनकी कोई सुध न लेकर उनको हर सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है, आज वर्तमान समय में समाज के लोगों के पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी उनके जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने में भी असमर्थता जाहिर कर उन्हें गाड़िया लोहार समाज का नही होने का हवाला देकर उनको वापिस भेज कर घिनौना काम कर रहे हैं।
जिससे सरकारी तंत्र व आदेशों की बेखोब धज्जियां उड़ रही है।
और यह समाज दिनों दिन पिछड़ता जा रहा है।
समाज के प्रदेश मिडिया प्रभारी धनाराम गाड़िया लोहार रोहट ने बताया की समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र जैसा प्रूफ बनाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं और चक्कर काटने के बावजूद भी उन परिवारों को यह अधिकारी उन्हें गाड़िया लोहार नही मानते हैं, और उनके जरूरी दस्तावेज बनाने में असमर्थता जाहिर करते हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और आदेशों की यह अफसर धज्जिया उड़ा रहे हैं, सरकार की योजनाओं को आमजन तक व वंचित तबके तक पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की जरूरत है। असंख्य गाड़िया लोहारों ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष धनराज गाड़िया लोहार ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए आवासहीन एवं भूखंडहीन परिवारों के नाम दर्ज करने, संभाग के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सात दिवसीय शिविर आयोजित कर घुमंतु जातियों के जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और जरूरी कागजात बनाने का निवेदन किया है। साथ ही सभी पात्र परिवारों को आगामी 2 अक्टूबर को सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना विमुक्त,घुमंतु अर्द्ध घुमंतू जातियों को भूखंड, पट्टे जारी करने का निवेदन किया। इस दौरान डायाराम सुमेरपुर, मदन लाल, रमेश सवराड, हड़मान गुंदोज,मूलाराम पाली, जोधाराम रानी, नवीन डाबी मारवाड़ जंक्शन, रामलाल जाटों का गुड़ा, भेराराम निपल, हरजीराम बसंत, अर्जून चामुंडेरी, जीवाराम देवली, मांगीलाल मारवाड़ जंक्शन, रतन लाल, डूठारिया, गोविंद कंटालिया, विशाल खिंवाड़ा, निर्मल केरली, कांतिलाल बेड़ा, कैलाश आऊंवा, दिनेश अटबडा, नारायण लाल मोरखा, प्रमोद कंटालिया, हकराम घेंनड़ी, सोहन लाल पाली सहित इत्यादि असंख्य गाड़िया लोहार समाज के लोग उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES