भीलवाड़ा । अखिल भारतीय गाडरी महासभा राजस्थान प्रदेश की संगठनात्मक बैठक पालना जी देवनारायण मंदिर भीलवाड़ा में सम्पन्न हुई। मिटिंग में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल गाडरी खेमाणा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरचंद गाडरी, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भैरूलाल गाडरी सुरास ने की, विशिष्ट अतिथि युवा जिलाध्यक्ष रामचंद्र गाडरी रूपपुरा, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल जवासिया, देवीलाल पायरा रहे। वरिष्ठ जिला अध्यक्ष भेरू लाल सुरास और युवा जिलाध्यक्ष रामचंद्र गाडरी रूपपुरा का एक शानदार ,गरिमामय एवम शांतिपूर्ण तरीके से 3 साल का कार्यकाल पूरा हुआ जिसकी सभी समाज जनों ,पदाधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद अर्पित कर शानदार विदाई दी। मंच संचालन कर्ता पूरण मल गाडरी ने बताया कि मिंटिंग में सर्व सहमति से भीमराज गाडरी कबराडिया को भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल खेमाणा ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल धायलाखेडा, भैरूलाल सुरास को प्रदेश उपाध्यक्ष और रामचंद्र गाडरी रूपपुरा को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया। बैठक में सभी वक्ताओं ने समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। और नशे से दूर रहने की अपील की। मिंटिंग में सैकड़ों समाजजन एवम युवा साथी उपस्थित रहें।