गंगापुर – राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में प्रशासनिक महकमे में किए गए बदलाव में गंगापुर उपखंड अधिकारी पद् पर वर्ष 2019 बैच की आर. एस. अधिकारी रेखा गुर्जर का गुरुवार को गुर्जर समाज के लोगों ने स्वागत किया, मूलत: झुझूनू निवासी रेखा गुर्जर ने बुधवार को गंगापुर एसडीएम पद् पर पदभार ग्रहण किया, गुर्जर समाज के युवाओं ने नवनियुक्त एसडीएम गुर्जर को भगवान श्री देवधणी दरबार की तस्वीर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, इस दौरान बालूराम गुर्जर, कैलाश गुर्जर, सांवर मल गुर्जर, विजेश शर्मा, चेतन गुर्जर मौजूद थे….