भीलवाड़ा । उदयपुर ग्रुप–राजस्थान डायरेक्टरेट के तत्वाधान में 12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत—1, हल्दीघाटी शिविर में आज आठवें दिन 600 एनसीसी कैडेट ने हल्दीघाटी एवं इसके आसपास का शैक्षणिक भ्रमण किया।राष्ट्रीय शिविर ईबीएसबी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा ने बताया की समस्त कैडेट हल्दीघाटी,हल्दीघाटी संग्रहालय,चेतक समाधि स्थल, रक्त तलाई,शाही बाग,हल्दीघाटी दर्रा आदि स्थानों का भ्रमण किया एवं महाराणा प्रताप एवं अकबर के युद्ध,चेतक का शौर्य आदि को जाना।इस अवसर पर हल्दीघाटी संग्रालय के संस्थापक डा मोहनलाल श्रीमाली का एनसीसी उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ,लेफ्टीनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा ने सम्मान किया।पूरे भारत के वरिष्ठ एनसीसी एएनओ मानक उपाधि प्राप्त लेफ्टिनेंट प्रेमशंकर श्रीमाली,91 वर्ष का भी सम्मान किया गया।उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने हल्दीघाटी के इतिहास को कैडेट के बीच साजा किया।इसी बीच कन्याकुमारी से दिल्ली की साइक्लोथॉन रैली के 20 सदस्यों का भी हल्दीघाटी में जोरदार स्वागत किया गया एवं उन्हें भी हल्दीघाटी भ्रमण कराया गया ।अंत में रक्त तलाई में सीओ 2 नेवल यूनिट कमांडर मनीष सिंह, सीओ इंजिनियरिंग कंपनी अजमेर लेफ्टीनेंट कर्नल राहुल शर्मा ने सभी कैडेट से अनुभव को साझा किया एवं कैडेट ने महाराणा प्रताप के किस्से,काव्यांस सुनाए।