पुनित चपलोत
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल । शहर कोतवाली इलाके में स्थित कैफे में नशीली कॉफी पिलाने के बाद युवती से रेप व ब्लैकमेल करने के मामले में पकड़े गये समाज विशेष के सभी आठ आरोपितों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। इस बीच, फरार महिला आरोपित की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है, जो सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।
डीएसपी सिटी मनीष बडगुर्जर ने बताया कि युवती से गैंगरेप का रविवार को कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपितों अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला (20), सनवीर मोहम्मद नीलगर (23), शाहरूख खान उर्फ बबलू रंगरेज (30), सोहेब शेख (24), खालिद उर्फ दुल्हा (25) एवं आमिर खान पठान (31), सोयबनूर मोहम्मद मंसूरी उर्फ शोयम (22) व फैजान गौरी मंसूरी (24) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक महिला आरोपित फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन और एएसपी पारसमल जैन के सुपरविजन में पुलिस टीमें गठित की है, जो सरगर्मी से महिला की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही दस्तयाब कर लिया जायेगा।
सभी आठ आरोपित 2 दिन रिमांड पर
डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपितों को मंगलवार शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाकर अनुसंधान के लिए पांच दिन का रिमांड चाहा। न्यायाधीश ने आरोपितों को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भिजवा दिया।
पुलिस करवायेगी मौका तस्दीक
पुलिस रिमांड पर लिये गये सभी आठ आरोपितों से प्रकरण में मौका तस्दीक की कार्रवाई करवायेगी। साथ ही आरोपितों से प्रकरण में गहन अनुसंधान और पूछताछ भी की जायेगी।
पुलिस आरोपितों के खंगाले रही है मोबाइल
गैंगरेप मामले में पकड़े गये आरोपितों के मोबाइल के साथ-साथ कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है, ताकि मामले की तह तक जा सके।
वकील नहीं करेंगे आरोपितों की पैरवी
इस बीच, जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा अध्यक्ष राजेश शर्मा व महासचिव रामपाल शर्मा ने भी भीलवाड़ा में बिजयनगर की तरह भीलवाड़ा में हुए ब्लैकमेल कांड के आरोपियों का केस नहीं लड़ने का संस्था सदस्यों से आग्रह किया है।
निगम पार्षदों ने आरोपितों के घर ध्वस्त करने की रखी मांग
भीलवाड़ा शहर में हुए गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग कांड को लेकर निगम के पार्षदों में भी गहरा आक्रोश है। निगम के पार्षदों ने महापौर राकेश पाठक को ज्ञापन सौंप कर उक्त घटनाक्रम में जो भी आरोपित है उनके निवास स्थानों के कागजों की निगम द्वारा जांच कराने और अगर आरोपियों के मकान नियम संगत तरीके से नहीं हो उन्हें ध्वस्त करने की मांग की। पार्षदों की इस शिकायत पर महापौर ने तुरंत निगम के अधिकारियों को सभी आरोपितों के निवास स्थान के कागजों की जांच करने के आदेश दिए
यह था मामला
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, रविवार को एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। युवती का आरोप था कि उसकी सहेली ने मार्च 2024 में बड़ला चौराहा स्थित चस्का कैफे पर बुलाया। यहां अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला एवं बबलू पहले से मौजूद थे। थोड़ी देर बाद बबलू कॉफी लेकर आया। पीड़िता को कॉफी मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। आरोप है कि अशरफ पीडिता को केबिन में ले गया। बाहर सहेली व बबलू निगरानी रख रहे थे। अशरफ ने पीडिता से रेप कर वीडियो बनाया और आपत्तिजनक फोटो ले लिए। वीडियो वायरल की धमकी दे अशरफ ने पीडिता को कई बार बुलाया और बलात्कार किया। पीडिता का आरोप है कि अशरफ के दोस्त आमिर व सोहेब ने भी धमकाया और सहेलियों से दोस्ती करवाने का दबाव बनाया। पीडिता की सोशल मीडिया आईडी भी जबरन ले ली। आरोपी के दोस्त सनवीर ने 1 जनवरी 2025 को एक कैफे पर बुलाया, सनवीर ने बलात्कार किया। रिपोर्ट के अनुसार 1 मार्च 2025 को आमिर ने पीडिता को शिवाजी पार्क बुलाया। यहां सहेलियों से दोस्ती कराने एवं उनकी सोशल मीडिया की आईडी देने का दबाव बनवाया एवं अश्लील हरकत करने लगा। चिल्लाई तो राहगीर आ गए और वह आमिर को एक तरफ ले गया। वहां से पीडिता आमिर से बचकर अपने घर आई और परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने अशरफ अली, बबलू, आमिर, सोयम, सनवीर, फैजान, सोहेब, खालिद व साइना आदि के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत आपराधिक षडयंत्र रचकर गिरोह बनाकर भोली-भाली लडकियों को ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण कर शारीरिक व मानसिक प्रताडना कर गंभीर अपराध कारित करने का मामला दर्ज किया था।