भीलवाड़ा। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और अंडर वर्ल्ड डॉन दाहुद इब्राहिम की फोटो डालकर टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत एएसपी पारसमल जैन, वृताधिकारी सदर श्याम सुंदर विश्नोई के सुपरविजन में और हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया । आरोपित 20 वर्षीय आकाश भांभी निवासी हमीरगढ़ ने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई कर अंडर वर्ल्ड डॉन दाहुद इब्राहिम की फोटो डालकर टिप्पणी की थी और सोशल मीडिया पर दहशत फैलाई थी ।