घाड़ थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 73 लाख से ज्यादा का गांजा, भाग जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अविनाश मीणा
घाड़ / स्मार्ट हलचल|दूनी डीएसटी टीम और थाना घाड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 73 लाख रुपये से ज्यादा का 147 किलो गांजा और 108 किलो भांग जब्त की है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाएगी कि यह इतने बड़े स्तर इस मादक पदार्थ को कहां-कहां सप्लाई करता था। कौन-कौन खरीदता था और ये कहां से लाया था। इस मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।
गोपनीय सूचना पर दबिश देकर पकड़ा आरोपी को
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर 13 अप्रैल को विशेष टीम का गठन किया गया। डीएसटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरीमन मीणा के नेतृत्व में एवं थाना घाड प्रभारी इंस्पेक्टर हरिराम वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने थाना घाड क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा निवासी आरोपी जगदीश उर्फ सियाराम उर्फ जीके (65) मीणा के घर में दबिश दी। जहां से घाड थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 147.21 किलोग्राम अवैध गांजा और 108.76 किलोग्राम अवैध भांग बरामद की है। जब्त किए गए इन मादक पदार्थों की बाजार में अनुमानित कीमत 73 लाख 64 हजार 850 रुपये है।