भीलवाड़ा । डीएसटी और साइबर सैल ने एक ऐसे आरोपित को गिरफ्तार किया है जो अवैध मादक पदार्थ गांजे का सप्लायर है जिस पर 10 हजार का एसपी ने ईनाम घोषित किया हुआ था जो काफी समय से फरार चल रहा था और वांछित था । डीएसटी प्रभारी राजपाल ने बताया की 2 जनवरी 2025 को बिजौलिया थाना प्रभारी।लोकपाल सिंह और उनकी टीम ने एनएच 27 केसर गंज कट के पास एक ट्रक से 22 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 665 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ यानी गांजा बरामद किया था ट्रक और गांजे को जप्त करते हुए आरोपित चालक भागचंद लोहार निवासी धनोप माता फुलियाकलां को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की इस मामले में पूर्व में कमलेश और संजय को भी गिरफ्तार किया गया था जिन्हे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा । जांच के दौरान अवैध गांजे के सप्लायर के बारे में पता चला जिसने उक्त माल मंगवाया था जिस पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई । एएसपी मुखालय पारसमल जैन के निर्देशन और मांडलगढ़ वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में मांडलगढ़ थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम में आशीष मिश्रा साइबर सेल, हैड कांस्टेबल कालूराम और कांस्टेबल वनवारी, घीसूलाल और असलम जिनका विशेष सहयोग रहा को शामिल किया गया । वांछित आरोपित भेरूलाल जाट निवासी सांगानेर कॉलोनी थाना सुभाष नगर को गिरफ्तार करने के लिए टीम ने अथक प्रयास किए । जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने 10 हजार रु का ईनाम घोषित किया और आरोपित गंगरार चित्तौड़गढ़ से पकड़ा गया ।