पोटलां ।नगर में शुक्रवार को अक्षत वितरण की पूर्णाहुति के बाद श्री राम राज्याभिषेक के 11 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ रावला चौक स्थित श्री गणेश जी मंदिर पर पुजा अर्चना अनुष्ठान कर किया गया भक्तगण सुबह 9 बजे मंदिर पहुंचे और श्रृंगार धराकर विधिवत पूजा कर महाआरती कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया उसके पश्चात प्रथम सुंदरकांड श्री सांवलिया धाम स्थित कुंड के बालाजी मंदिर पर चोला बागा कर सुंदरकांड किया गया एवं दूसरा सुंदरकांड पाठ जलदाय विभाग के पास स्थित बालाजी मंदिर पर किया गया इस दौरान सुंदरकांड मंडली के अलावा और भी कई भक्तगण एवं नागरिक मौजूद थे ।