Homeभीलवाड़ागणतंत्र दिवस समारोह में खलल डालने और प्रधानाचार्य के साथ दुर्व्यवहार करने...

गणतंत्र दिवस समारोह में खलल डालने और प्रधानाचार्य के साथ दुर्व्यवहार करने से शिक्षको में रोष, रिपोर्ट देने के बाद भी कार्यवाही नही

मांडल — सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ो शिक्षकों ने उपखंड कार्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर धुंवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समारोह में खलल डाली और कार्यवाहक प्रधानाचार्य बद्रीलाल डाकोत के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। संघ के तहसील अध्यक्ष उदय शंकर सोनी ने बताया 26 जनवरी की घटना के विरोध में प्रधानाचार्य द्वारा थाना अधिकारी के पास रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। परंतु अभी तक दोषियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होने से शिक्षक संगठन में रोष है। इसलिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग कि गई कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जावे अन्यथा जिला मुख्यालय, राज्य स्तर पर आंदोलन किया जावेगा। ज्ञापन देने वालो में कर्मचारी महासंघ अधिकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद्र तहसील मंत्री ईश्वर सिंह चौधरी कोषाध्यक्ष परेश तिवारी सचिव माध्यमिक शिक्षा रमेश चंद्र मदनलाल खटीक हमीद मोहम्मद अंसारी जाकिर अंसारी सुरेंद्र टेलर सुधांशु सारस्वत सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES