संगीतकार पूजा विश्वकर्मा जांगिड़ के संगीत और भजन पर झूमे भक्तगण।
भीलवाड़ा 4 अक्टूबर, स्मार्ट हलचल/अहिंसा सर्किल स्थित श्री भगत सिंह नगर कॉलोनी वासियों की और से शारदीय नवरात्र घट स्थापना के साथ शुरू हुआ नवरात्रा महोत्सव। शुभ मुहूर्त पर माता रानी के जयकारों के साथ घट स्थापना हुई। इसी के साथ ही माता की विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ उपासना की गई। जिसमें महिला मंडल की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले महापर्व की शुरूआत की गई । इस आयोजन का दशहरा पर्व पर समापन किया जाएगा।
आयोजक समिति के दिलीप कुमार खींची, देवेंद्र कुमार ने बताया कि भीलवाड़ा के श्री भगत सिंह नगर कॉलोनी वासियों की और से प्रथम बार हर्षो उल्लास के साथ गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिससे गरबा पांडाल में डांडिया शुरू किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही है। नौ दिनों तक यहां डांडियों की धूम रहेगी। पांडाल को रंगबिरंगी आकर्षक विधुत रोशनी ओर फूल मालाओं से सजाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। नवरात्रा के अवसर पर विधि विधान एवं मंत्र चरण के साथ मां अम्बे की प्रतिमा की स्थापना की कई। वही मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिला मंडल ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
घट स्थापना के साथ गरबा उत्सव का शुभारंभ हुआ।
वही महोत्सव के दौरान संगीतकार प्रियंका विश्वकर्मा जांगिड़ भीलवाड़ा ने.. जगदंबा भवानी आई मोरे अंगना…..
भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर नृत्य करने पर मजबूर कर दिया । इस दौरान उपस्थित भक्तों ने पंडाल में माता रानी के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।