Garib Nawaz’s sixth Dhoom
बूंदी। स्मार्ट हलचल/सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 812 वे उर्स के मौके पर शहर के मीरा गेट स्थित तीन पीर की दरगाह पर लंगर का आयोजन किया गया जहां पर हर धर्म के लोगों ने लंगर में प्रसादी ग्रहण की। लंगर देर रात तक चलता रहा। आयोजन कमेटी से जुड़े ख़ादिम परवेज नेता ने बताया की ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के उर्स के मौके पर हर साल लंगर का आयोजन किया जाता है। यहा पर हर तपके के लोग लंगर में प्रसादी ग्रहण करते हैं। लंगर में दस हजार लोगों को तबरूप तकसीम किया गया। उधर हजरत नजीर मो.उर्फ़ फकीर मोहमद की मजार पर भी गरीब नवाज की छठी मनाई गई। बाद नमाजे जोहार कुरानी खानी करवाई जिमे मादसों से आये बच्चों ने कुरान की तिलावत की। उसके बाद चादर का जुलुस निकला और बाबा की दरगाह पर चादर पेश की गई। इस मोके पर तबरूक तकिस्म किया गया।