अजीज भाटी
रोपां:- 4 दिसम्बर । पारोली थाना क्षेत्र में सांखड़ा में अवैध गार्नेट खनन करते एक सेपरेटर मशीन जप्त की गई। पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया कि मंगलवार को सांखड़ा गांव के देवनारायण मंदिर के निकट सेपरेट मशीन से अवैध खनन गार्नेट करता पाया जाने पर मौके से पारोली पुलिस द्वारा एक सेपरेट मशीन जप्त की गई। पारोली पुलिस द्वारा खनन विभाग को सूचना दी गई।