टोंक । राजस्थान के टोंक जिले से बड़ी खबर सामने आई है । टोंक जिले में निवाई क्षेत्र के देवरी के पास गांव सीदडा़ में जेसीबी से खुदाई के दौरान सोने से भरे एक वजनी बड़ा भारी पात्र घड़ा निकलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि घड़े का वजन करीब डेढ़ सौ किलो का है और उसमें सोना–चांदी होने की सूचना फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घड़ा लूटने के लिए अफरा-तफरी और मारामारी की स्थिति बन गई। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने हस्तक्षेप कर किसी तरह घड़े को अपने कब्जे में लिया और ट्रेजरी ऑफिस में सुरक्षित रखवाया। फिलहाल घड़े की सामग्री और मामले की जांच जारी है।













