करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के भैरू खेडा गांव में घर के बाहर खड़े टैक्टर को जलाने का प्रयास किया गया लेकिन मालिक की सूझबूझ से टैक्टर जलने से बच गया।
टैक्टर मालिक भैरू खेडा निवासी राजू पिता दियाराम गुर्जर ने बताया कि उसके दो ट्रैक्टर घर के बाहर खड़े थे। मध्यरात्रि को ट्रैक्टरो पर पैट्रोल डाल कर आग लगा कर व टायरों की हवा निकाल कर फरार हो गए आग की जानकारी लगते ही घर से बाहर निकला और दोनों ट्रैक्टरों पर पानी डाल कर मुश्किल से आग बुझाई। उक्त टैक्टर मालिक ने पुलिस थाना में शक के आधार व सीसीटीवी कैमरे के आधार पर सगरेव निवासी ज्ञानचंद व चौहानों की कमेरी निवासी सुरेश गुर्जर के खिलाफ पुलिस थाना में रिपोर्ट दी। वहीं थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है ।