राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के जडाणा गांव में शुक्रवार बीती रात को नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर वृद्ध दम्पति पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जडाणा निवासी प्यार चन्द गाडरी व उसकी पत्नी डाली देवी अलग-अलग कमरे में सो रहे थे मध्य रात्रि को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर प्यार चन्द पर धारदार हथियार से हमला किया शोरगुल सुनकर उसकी पत्नी बाहर आकर बीच बचाव करने लगी तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की और करीब 7 तोला सोने के रामनवमी, मादलिया, टाप्स, झुमकिया सहित बाक्स में रखे 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। वहीं घायल दम्पति को करेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर घायल दम्पति के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि दम्पति के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मौके से बीटीएस भी लिए गए अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है ।