पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले फैक्ट्री ठेकेदार पर तीन बदमाशों ने पीछे से डंडों से हमला बोल दिया। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की ओर पीडित को घायलावस्था में छोडक़र फरार हो गये। तीन में से एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था और दो मुंह बांधे हुये थे। घायल ठेकेदार का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बापूनगर निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता हीरा सिंह 54 पुत्र कप्तान सिंह राजपूत रीको की एक कपड़ा फैक्ट्री में ठेकेदार है। रोजमर्रा की भांति सोमवार सुबह उसके पिता घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले। गौतम धाम के आगे डेयरी के पास पहुंचने पर पीछे से एक बाइक से आये तीन बदमाशों ने हीरा सिंह पर डंडों से हमला कर दिया। इससे सिर में चोट आई। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की ओर वहां से फरार हो गये। हीरा सिंह वहीं गिर पड़े। इस बीच, डेयरी से दुग्ध लेकर लौट रहे किसी व्यक्ति ने हीरा सिंह से बात की तो उन्होंने आपबीती बताई और परिजनों के मोबाइल नंबर बताये। मोबाइल नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और हीरा सिंह को जिला अस्पताल ले गये, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। शैलेंद्र ने बताया कि हमला करने वाले तीन में से एक व्यक्ति जो बाइक चला रहा था, उसने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे दो बदमाशों ने कपड़े से चेहरा ढके हुए थे। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया कि यह हमला लूटपाट के इरादे से किया गया या फिर किसी रंजिश के चलते । प्रताप नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।