गिरडिया / शाहपुरा ।
पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया । राधेश्याम सिखवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुनीता ननकानी ने की तथा मुख्य अतिथि मंशा देवी गुजर ,प्रभु लाल गुजर,कैलाश सुवालका ,आत्माराम खारोल विशिष्ट अतिथि नन्दलाल खारोल ,सुरेश सुवालका ,कालू गुजर महावीर दरोगा ।मंच संचालन विनोद मीणा ने किया । कार्यक्रम को भव्यता देने में रामनारायण यादव ,अरविंद कुमार,पूजा योगी,सुरेश सुवालका ,भगवान सिंह,विजय जसवाल,देवकरण सेनी, मिठूलाल धोबी,उदय लाल रेगर ,हरिसिंह निर्माण,दिव्यांशु चौधरी,ओमप्रकाश मीणा,गंगा पांडे,महिपाल सिंह,चन्द्र शेखर सौदा का सहयोग रहा ।कार्यक्रम में भामाशाह के रुप मे भंवर लाल शर्मा,जानकी लाल खारोल ,दीपक सुवालका,राधेश्याम, गोविंद,साँवर सेन,भेरू भारती,गोपाल शर्मा, जयना देवी आदि का सम्मान किया।कैलाश सुवालका की ओर से विद्यालय में वॉटर कूलर की व्यवस्था होगी।भोजन की व्यवस्था शैतान सिंह की ओर से रही ।