Homeभरतपुरतीन साल की नन्ही बालिका ने रखा पहला रोजा

तीन साल की नन्ही बालिका ने रखा पहला रोजा

 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/मुस्लिम समाज के पवित्र पर्व रमजान-उल-मुबारक का रोजा रख कर लोगो ने अल्लाह की इबादत कर रहे है। इस पवित्र माह में रोजा रखने का 70 गुणा सवाब मिलता है।इस दौरान बड़े,बुजुर्ग और महिलाओं के साथ-साथ मासूम बच्चों में भी रोजा रखने का उत्साह देखने को मिल रहा है।चौमहला कस्बे के
पुर्व सदद की सईद खाँन व अकिल खाँन की भानेज 3 साल की आकिफा शेख ने रखा पहला रोजा ने अपने जीवन का पहला रोजा रख अल्लाह की इबादत की। आकिफा शेख के रोजा रखने से पूरा परिवार काफी खुश नजर आया। मुहल्ले के लोगों के अलावा परिजनों ने मासूम बच्चे को बधाई दी।रोजा इफ्तार के पहले आकिफा शेख ने अल्लाह की इबादत कर देश मै अमन चैन की दुआएं मांगी।

RELATED ARTICLES