दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर क्षेत्र की प्रतिभावान छात्राओ को जिला कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
जिला कलेक्टर कलेक्टर द्वारा निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को सम्मानित किया एवं कक्षा 10 व12 कला विज्ञान और वाणिज्य विषय में अधिकतम अंक प्राप्त करने छात्राओं को सम्मानित कर उन्हे प्रशस्ति पत्र दिया सभी छात्रों के खाते में 5000 रु की राशि ट्रांसफर की जाएगी। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
अध्यापिका प्रियंका ने बताया की समारोह में वन्दना शर्मा कक्षा 12 कला विषय में प्रथम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला ,आंचल मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार कक्षा 12 वाणिज्य विषय में प्रथम,
राज नंदनी कक्षा 12 विज्ञान में प्रथम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला,
राज मेहर राउमावि कुंडला कक्षा दस में प्रथम,राधा मेहर राउमावि कुंडला कक्षा 8 में प्रथम,राशि जैन राबाउमावि चौमहला कक्षा 8 अंग्रेजी किशोरी उत्सव, खुशी कुमारी कुंडला कक्षा 9 खो खो में प्रथम
कशिश माली राउमावि चौमहला कक्षा 7 मिट्टी के खिलोने बनाने में,
खुशनुमा बी कक्षा कक्षा 9 राबाउमावि चौमहला किशोरी मेला में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। राबाउमावि चौमहला की छात्रा नंदनी झाला का प्रेरणा प्रोग्राम के लिए चयन हुआ।