काछोला 29 जून -स्मार्ट हलचल/कस्बे में प्रताप सागर तालाब स्तिथ श्री चारभुजा नाथ का बेवाण की जयकारों के साथ शनिवार को धूमधाम से मनाया और शोभायात्रा निकाली,जहाँ कस्बे में भगवान चारभुजा नाथ को बेवाण में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जहाँ श्रद्धालुओ ने जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया और पूजा अर्चना कर अपने व परिवार जनों के लिए सुख,समृद्धि,खुशहाली की प्रार्थना की। वही श्रद्धालु लाड़ देवी सोनी,श्याम सुंदर सोनी,मुरली सोनी,राजकुमार सोनी,राजाराम सोनी,सावन,आकाश,आदित्य,निकित,इंद्रा देवी,नन्द कंवर,मंजू स्वर्णकार,विष्णु सोनी,नीलकमल,सुप्रिया सोनी सहित आदि ने पूजा अर्चना की और सुख,शांति,समृद्धि,खुशहाली की प्रार्थना की।
वहीं बेवाण पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई। मंदिर पुजारी द्वारा भगवान का विशेष श्रृंगार कर राजकुमार,सावन,आकाश,आदित्य,निकित ने विशेष पूजा अर्चना व महाआरती की गई। वहीं शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान के भजनों पर नृत्य किया एवं भगवान चारभुजा नाथ के जयकारे लगाए।