भीलवाड़ा में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय पीपलूंद के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र मे शुक्रवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर के सामने रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली और प्रताप नगर थाना पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंची। मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से कब्जे में लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। मृतक की पहचान शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलूंद निवासी 45 वर्षीय शंकर लाल पिता रामप्रसाद हरिजन के रुप में की गई। परिजनों के आने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मृतक के भाई सुनील हरिजन ने बताया कि मृतक के दो संतान है। 8 वर्षीय लड़का नवरत्न उर्फ (गोलू) व 6 वर्षीय लड़की पिंकी हरिजन है पत्नी आशा देवी हरिजन, व
मृतक के भाई ने कहा कि परिवार में हम तीन भाई हैं। मैं सबसे छोटा हूं और सबसे बड़ा भाई राजकुमार है। जिसकी करीब 1 महीने पहले 25 मई को उसकी मौत हो गई। बीच वाला मर्तक शंकर लाल था जिसकी ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई।
मृतक 8 वर्ष तक जयपुर में और 4 वर्ष से भीलवाड़ा में कूड़े कचरे में से प्लास्टिक की बोतलें व अन्य सामान बिनने का काम करता था। जिसकी भीलवाड़ा के ट्रांसपोर्ट नगर में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शव की बॉडी को भीलवाड़ा से एंबुलेंस में लेकर मेरे गांव पीपलूंद लेकर आया जहां पर उसका दाह संस्कार किया गया