Homeराजस्थानकोटा-बूंदी डीआरएम ने सेवानिवृत्ति पर 18 रेलकर्मियों को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित 

 डीआरएम ने सेवानिवृत्ति पर 18 रेलकर्मियों को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित 

प.म.रेल,कोटा 29 फरवरी 2024 
कोटा। स्मार्ट हलचल/रेलवे विभाग कोटा मण्डल से वर्ष 2024 के फरवरी माह में आयुसीमान्तर्गत 18 रेल सेवको का सभागृह में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक श्री मनीष तिवारी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कोटा मंडल से फरवरी माह में विभिन्न विभागों के 18 अराजपत्रित कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। 18 रेल सेवको में वरिष्ठ तकनीशियन, ट्रैकमेंन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, खलासी, शंटिंग मास्टर एवं मुख्य टिकट परीक्षक इत्यादि महत्पूर्ण पदों पर कार्यरत कर्मचारी शामिल थे। सभी सेवानिवृत्त हो रहे रेल सेवको को संबंधित दस्तावेज जैसे:- पेंशन पे आर्डर, सेवा प्रमाण पत्र, सर्विस रिकार्ड की सॉफ्ट कापी, पहचान पत्र, मेडिकल कार्ड, कंपोजिट ट्रांसफर ग्रांट भत्ता एवं पास आवेदन तथा प्राधिकार पत्र प्रदान किये गये।
इस दौरान डीआरएम ने उदवोधन में कर्मचारियो को सेवानिवृत्ति राशि का सदउपयोग, स्वास्थयमय जीवन व्यतीत करने की सलाह देते हुए उनके भावी सुखी जीवन की शुभकामना दी तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
    इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री विद्या भूषण भारती, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री विश्राम मीना एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES