Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सोना चांदी सहित नगदी ले उड़े बदमाश

सोना चांदी सहित नगदी ले उड़े बदमाश

गृहस्वामी बाहर होने से सूने मकान को बनाया निशाना।

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/भदेसर उपखंड क्षेत्र के भालुन्डी ग्राम पंचायत के काहरों की ढाणी में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और घर में रखी सोने की दो राम नामी एक चांदी का कंदोरा और नगदी ले उड़े।
गृह स्वामी सिंघाड़े बेचने का काम करता है और वह पिछले 10 दिनों से परिवार सहित उदयपुर ही रहकर सिंघाड़े बेच रहा था। परिवार जनों से चोरी की जानकारी मिली तो वह उदयपुर से अपने घर पहुंचा एवं चोरी की सूचना की जानकारी ली तथा भदेसर थाने में मामला दर्ज कराया।
गृह स्वामी मदनलाल काहर पुत्र स्वर्गीय मांगीलाल काहर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष वह सिंघाड़े बेचने का काम करते हैं तथा अभी भी दशहरे के पश्चात 15 तारीख को परिवार सहित उदयपुर चले गए एवं वहीं पर रहकर सिंघाड़े बेच रहे थे घर पर उनके बच्चे जो की 11 वर्ष और 13 वर्ष के थे वह गांव में अपनी दादी के पास रह रहे थे। रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर चार कमरों की तलाशी ली और घर में रखी दो रामनामी जिनका दोनों का कुल वजन दो तोला था एवं एक चांदी का कंदोरा जिसका वजन 500 ग्राम था तथा घर में रखे बच्चों के लिए ₹6000 एवं अपनी मम्मी के ₹10000 रखे थे वह चोर ले उड़े।
चोरी की सूचना पर मदनलाल घर पहुंचा एवं इसकी रिपोर्ट भदेसर पहुंचकर थाने में दर्ज कराई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES