Homeभीलवाड़ागोलीकांड में घायल ईमित्र संचालक को मुआवजा दिलाने की मांग, अभी तक...

गोलीकांड में घायल ईमित्र संचालक को मुआवजा दिलाने की मांग, अभी तक आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, 72 घंटे का अल्टीमेटम

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा –  विगत 25 जनवरी को माण्डल तहसील में हरीपुरा चौराया पर अज्ञात बदमाशों द्वारा ई – मित्र संचालक पर की गई फायरिंग के मामले में अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नही की इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया वहीं ई मित्र संचालक के इलाज के लिए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही चेतावनी दी कि 72 घण्टे में मांगे नही मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आपको बता दे कि पहले भी ज्ञापन दिए जा चुके है।

ईमित्र संचालक प्रकाश के भाई महावीर वैष्णव ने कहा 25 जनवरी को अज्ञात लोगों ने मेरे भाई को गोली मार दी थी इसके बाद उसे भीलवाड़ा के जिला अस्पताल महात्मा गांधी में लाया गया जहां से रेफर कर दिया उदयपुर में उसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है वही उसके भाई का कहना है कि अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं गया है जिन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इसका इलाज चिरंजीवी योजना के तहत मुफ्त किया जाए यह एक गरीब परिवार से आता है हमारी यह दोनों मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले 72 घंटे बाद सर्व समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इस मामले को लेकर हमने पहले भी ज्ञापन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपियों का भी पता नहीं चल पाया है।

 

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES