Homeअजमेरबाजटा में गूंजा सुशासन का बिगुल, सेवा पखवाड़ा में विकास का एलान

बाजटा में गूंजा सुशासन का बिगुल, सेवा पखवाड़ा में विकास का एलान

अटल जयंती पर भाजपा सरकार की 2 साल की उपलब्धियों का दमदार प्रदर्शन

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|बाजटा ग्राम पंचायत में गुरुवार को भाजपा के सुशासन सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में सियासी और विकास की धमक पैदा कर दी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को श्रद्धा, सम्मान और संकल्प के साथ मनाते हुए भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन के सामने मजबूती से रखा गया।
कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक विजयप्रताप सिंह ने साफ और सख्त लहजे में कहा कि भाजपा सरकार ने बीते दो वर्षों में सुशासन को नारा नहीं, जमीन पर उतरा हुआ सच बना दिया है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार की सबसे बड़ी पहचान है। उन्होंने कहा कि अटल जी के सुशासन, पारदर्शिता और राष्ट्र निर्माण के विचार आज भी भाजपा की नीति और नीयत की दिशा तय कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला संयोजक रामचंद्र बागड़ी, विधानसभा संयोजक विजय प्रताप सिंह शक्तावत, जिला एस.टी. मोर्चा महामंत्री रंगलाल भील, बावन माता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मंजीत सिंह, रोहित गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। मंच से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और निर्णायक फैसलों को प्रभावशाली ढंग से रखा गया।
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसेवा का अभियान है, जिसके जरिए सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंचाई जा रही हैं और आम आदमी को सीधा लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण मालावत ने किया। अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने और सुशासन के संकल्प को और मजबूत करने का सामूहिक आह्वान किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES