सांवर मल शर्मा
बदनोर। अम्बेडकर सामजिक एकता मंच के मिशन को मजबुत करने व बहुसंख्यक समाज के संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करने जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व व शोषण को रोकने और समाज को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र बरोंड के नेतृत्व में ब्यावर जिला के बदनोर ब्लॉक की नवीन कार्यकारिणी का गुरुवार को ग़ठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष गोपाल लाल मारु पिता देवी लाल मारु, महामंत्री फकरूदीन क़ायमखानी पिता खाजू खान, उपमहामंत्री हेमराज रेगर पिता मांगी लाल, कोषाध्यक्ष 1st पारस मल जीनगर पिता बिहारी लाल जीनगर,कोषाध्यक्ष 2nd रामपाल रेगर पिता गणेश रेगर , प्रवक्ता- शकूर मोहम्मद,पिता रहमत अली,मिडिया प्रभारी, रवि कोटियाणा पिता पूरण कोटियाणा,सदस्य,कमलेश जीनगर पिता रामस्वरूप,सदस्य दिनेश माली पिता देवी लाल को मनोनीत किया गया। जिलकार्यकारिणी सहित ग्रामीणो ने शुभकामनाये प्रेषित की।